नई दिल्ली.
मर्सिडीज-बेंज अपनी बहुप्रतीक्षित कार S-क्लास 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी के चुनिंदा डीलरों ने अनौपचारिक रूप से एक लाख रुपये के टोकन पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। नई S-क्लास को पूरी तरह से निर्मित यानी CBU के तौर पर भारत लाया जाएगा। यह कार S400D (डीजल) और S450 (पेट्रोल) वेरिएंट में उपलब्ध है।
मर्सिडीज S-क्लास 2021 कार में फ्रंट और रियर हीटेड सीटें के साथ ही केबिन में चार सीटें लगी हुई हैं। इसमें लगी सभी सीटें वेन्टीलेटेड लेदर से कवर हैं। दूसरी पंक्ति में यात्रियों को मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुल तीन स्क्रीन भी मिलती हैं, जिसमे दो 11.6-इंच टचस्क्रीन पीछे लगे हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
मर्सिडीज की नई S-क्लास को S400D (डीजल) और S450 (पेट्रोल) वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। S400D में 2,925cc का छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 330hp की पीक पावर और 700Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, S450 पेट्रोल मॉडल के लिए 2,999cc के छह-सिलेंडर इंजन को जोड़ा गया है, जो 367hp पावर और 500Nm टार्क बनाता है। इसमें विकल्प के रूप में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आएगा, जिसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा होगी।
सुरक्षा की दृष्टि से कुल 10 एयरबैग दिए गए है, जिसमे पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग है। वहीं, दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए फ्रंट एयरबैग भी हैं जो आगे की सीटों के पीछे लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और पार्किंग सेंसर, पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है।
2021 मर्सिडीज-बेंज S-क्लास को CBU के रूप में भारत लायागया है। डीजल से चलने वाले S400d वेरिएंट की कीमत 2.17 करोड़ रुपये है जबकि पेट्रोल से चलने वाले S400 4MATIC की कीमत 2.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, अगर इसके पुराने मॉडल मर्सिडीज S-क्लास की बात करें तो इसके बेस मॉडल S 350d की कीमत 1.41 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल मैबेक S650 की कीमत 2.78 करोड़ रुपये रखी गई है।
दिल्लीः मशहूर टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 सीरीज को अपडेट करने पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें एपर्चर…
हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…
दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…