मुंबईः घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को दो कारोबारी सत्रों के दौरान लाल निशान निशान में रहने के बावजूद आखिर में बढ़त के साथ बंद हुआ। निजी बैंकों तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली के सहारे बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज कारोबार की समाप्ति पर 21.12 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,344.45 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.55 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 15,724.95 अंक पर बंद हुआ।
आज का दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सुबह करीब 245 अंक की तेजी में खुलने वाला सेंसेक्स दोपहर से पहले एक समय सेंसेक्स 722 अंक लुढ़क गया था, लेकिन निजी बैंकों और वित्तीय कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लौटी लिवाली से यह हरे निशान में बंद हुआ। बिजली, धातु, तेल एवं गैस, यूटिलिटीज, बुनियादी वस्तुएँ और रियलिटी जैसे समूहों के सूचकांकों में बड़ी गिरावट देखी गई। दूरसंचार समूह का सूचकांक करीब डेढ़ प्रतिशत चढ़ गया।
आज मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.70 फीसदी लुढ़ककर 22,238.21 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप भी 0.89 प्रतिशत टूटकर 24,648.83 अंक पर रहा। आज सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 12 के हरे निशान में रहे। ओएनजीसी में सबसे अधिक 3.72 प्रतिशत की गिरावट रही। एनटीपीसी का शेयर 3.16 फीसदी, पावर ग्रिड का 2.80 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 2.56 फीसदी और नेस्ले इंडिया का 2.08 प्रतिशत लुढ़क गया। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.76 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1.13 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। वहीं हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 2.64 प्रतिशत, बजाज ऑटो का 2.61 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल का 1.93 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 1.51 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक का 1.08 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।
बात विदेशी शेयर बाजारों की करें, तो विदेशों शेयर बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला। एशिया में जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01 प्रतिशत की गिरावट में रहा। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.85 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत मजबूत हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.98 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.70 प्रतिशत टूट गया।
सेंसेक्स 244.74 अंक की बढ़त में 52,568.07 अंक पर खुला और चंद मिनटों में 52,586.41 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इसके बाद अचानक बाजार में जोरदार बिकवाली शुरू हो गई। दोपहर से पहले ही सेंसेक्स 51,601.11 अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद इसका ग्राफ धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ा। अंत में गुरुवार के मुकाबले 0.04 फीसदी ऊपर 52,344.45 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,352 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,180 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और 2,031 के गिरावट के साथ बंद हुये जबकि शेष 141 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी की शुरुआत 65.10 अंक की मजबूती के साथ 15,756.50 अंक पर हुई। यह ऊपर 15,761.50 अंक तक और नीचे 15,450.90 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.12 प्रतिशत चढ़कर 15,724.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 से 29 कंपनियों के शेयर टूट गये जबकि शेष 21 के मजबूती के साथ बंद हुए।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…