Subscribe for notification
खेल

WTC Final Fight: दो स्पिनरों तथा तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी की टीम इंडिया, रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग

दिल्लीः इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून यानी शुक्रवार से डब्ल्यूटीसी (WTC) यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। डब्ल्यूटीसी की फाइनल फाइट साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम होगी। इस मुलाबले में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों तथा दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। इसके लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 घोषित कर दी गई है।

डब्ल्यूटीसी के फाइल मुकाबले में आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा जहां स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे, वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के कंधों पर पर पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी होगी। बात बल्लेबाजी की करें, तो हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरेंगे।

रोहित ने टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैच में 64.37 की औसत से 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक जड़े हैं। वहीं शुभमन ने सात टेस्ट में 34.36 की औसत से 378 रन बनाए हैं।  कप्तान कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कंधों पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। आपको बता दें कि पंत प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ी था। उन्होंने 94 बॉल पर नाबाद 121 रन की पारी खेली थी। पंत ने 11 टेस्ट में 41.37 की औसत से 662 रन बनाए हैं।

वहीं कप्तान कोहली ने 14 टेस्ट में 43.85 की औसत से 877 और पुजारा ने 17 मैच में 29.21 की एवरेज से 818 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए चैंपियनशिप में रहाणे ने सबसे ज्यादा 17 टेस्ट में 43.80 का औसत 1095 रन बनाए हैं।

जिस मैदान पर डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, वहां सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज ही 100 से ज्यादा रन बना सके हैं। इसमें कप्तान कोहली ने 42.75 की औसत से सबसे ज्यादा 171 और रहाणे ने 56.00 की एवरेज से 168 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर पुजारा के नाम 54.33 की औसत से 163 रन दर्ज हैं। तीनों ने साउथैम्पटन में 2-2 टेस्ट खेले हैं।

अब बात गेंदबाजों के प्रदर्शन की करते हैं डब्ल्यूटीसी में अश्विन 67 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। वह 13 टेस्ट में चार बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। पहले और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 70 और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 69 विकेट के साथ काबिज हैं, जबकि जडेजा ने 10 टेस्ट में 28 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत 28.67 का है। जडेजा साउथैम्पटन की पिच पर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर भी हैं। इंग्लैंड के मोइन अली 17 विकेट के साथ टॉप स्पिनर हैं

तेज गेंदबांजी क्रम में शमी और ईशांत चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 36-36 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय हैं। शमी 10 टेस्ट में एक बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं, जबकि ईशांत ने 11 टेस्ट में तीन बार यह उपलब्धि हासिल की है। बुमराह ने 9 टेस्ट में 34 विकेट झटके। वह दो  बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं।साउथैम्पटन के मैदान पर शमी 2 टेस्ट में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले भारतीय भी हैं।

टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

admin

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

37 minutes ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

2 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

2 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

3 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

12 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

12 hours ago