डुकाटी की डायवेल 1260 उड़ा देगी होश

0
175

नई दिल्ली.
इटली की मोटर साइकिल निर्माता कंपनी ने डुकाटी ने मोस्ट अवेटेड मॉडल डायवेल 1260 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्पोर्ट्स क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो दमदार डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। बेहद ही स्पोर्टी डिजाइन होने की वजह से ग्राहकों के बीच ये मोटरसाइकिल काफी पसंद की जा रही है। डायवले 1260 को भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें स्टैण्डर्ड और एस वेरिएंट शामिल हैं।

इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसके एस वेरिएंट की कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

डुकाटी मोटर होल्डिंग इटली की कंपनी डुकाटी का मोटरसाइकल -मेन्यूफैक्चरिंग डिवीजन है, जिसका मुख्यालय इटली के बोलोग्ना में है। कंपनी जर्मन ऑटोमोटिव निर्माता ऑडी द्वारा अपनी इतालवी सहायक लेम्बोर्गिनी के माध्यम से स्वामित्व में है, जो कि वोक्सवैगन समूह के स्वामित्व में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here