दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जय श्रीराम नहीं कहने पर एक बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई तथा उसकी दाढ़ी काटने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आमने-सामने गए हैं। राहुल ने इस मुद्दे पर योगी पर हमला बोला, तो योगी ने उन्हें सत्य बोलने की सीख दे दी।
दरअसल राहुल ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि राम के सच्चे भक्त ऐसा काम नहीं कर सकते। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज-धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।“
वहीं योगी ने राहुल के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख सत्य बोलना है। सीएम योगी ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, “प्रभु श्रीराम की पहली सीख है सत्य बोलना, जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस की सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। यूपी की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।“
अब आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामलाः- सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग का कहना है कि जय श्री राम न कहने पर उसकी पिटाई की गई और दाढ़ी काटी गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…