दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जय श्रीराम नहीं कहने पर एक बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई तथा उसकी दाढ़ी काटने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आमने-सामने गए हैं। राहुल ने इस मुद्दे पर योगी पर हमला बोला, तो योगी ने उन्हें सत्य बोलने की सीख दे दी।
दरअसल राहुल ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि राम के सच्चे भक्त ऐसा काम नहीं कर सकते। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज-धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।“
वहीं योगी ने राहुल के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख सत्य बोलना है। सीएम योगी ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, “प्रभु श्रीराम की पहली सीख है सत्य बोलना, जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस की सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। यूपी की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।“
अब आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामलाः- सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग का कहना है कि जय श्री राम न कहने पर उसकी पिटाई की गई और दाढ़ी काटी गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…