फाइल फोटो
दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जय श्रीराम नहीं कहने पर एक बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई तथा उसकी दाढ़ी काटने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आमने-सामने गए हैं। राहुल ने इस मुद्दे पर योगी पर हमला बोला, तो योगी ने उन्हें सत्य बोलने की सीख दे दी।
दरअसल राहुल ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि राम के सच्चे भक्त ऐसा काम नहीं कर सकते। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज-धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।“
वहीं योगी ने राहुल के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख सत्य बोलना है। सीएम योगी ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, “प्रभु श्रीराम की पहली सीख है सत्य बोलना, जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस की सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। यूपी की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।“
अब आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामलाः- सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग का कहना है कि जय श्री राम न कहने पर उसकी पिटाई की गई और दाढ़ी काटी गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…