Yogi Adityanath On Rahul Gandhi
फाइल फोटो

दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जय श्रीराम नहीं कहने पर एक बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई तथा उसकी दाढ़ी काटने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आमने-सामने  गए हैं। राहुल ने इस मुद्दे पर योगी पर हमला बोला, तो योगी ने उन्हें सत्य बोलने की सीख दे दी।

दरअसल राहुल ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि राम के सच्चे भक्त ऐसा काम नहीं कर सकते। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज-धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।“

वहीं योगी ने राहुल के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख सत्य बोलना है। सीएम योगी ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, “प्रभु श्रीराम की पहली सीख है सत्य बोलना, जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस की सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। यूपी की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।“

अब आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामलाः- सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बुजुर्ग का कहना है कि जय श्री राम न कहने पर उसकी पिटाई की गई और दाढ़ी काटी गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here