Poco फोन के दीवाने हुए लोग, बिक्री 7.5 लाख के पार

0
123

नई दिल्ली.
इस साल फरवरी में पोको ने अपने नए स्मार्टफोन पोको एम3 को लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही इस हैंडसेट को ग्राहकों से खूब प्यार यानी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के बाद से अब तक Poco M3 स्मार्टफोन की 7.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

पोको एम3 को ग्राहकों से मिल रहे इस प्यार और हैंडसेट की इस कामयाबी की जानकारी पोको इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए शेयर की गई है। याद दिला दें कि कंपनी ने पोको एम3 के लॉन्च के 45 दिनों में ही 5 लाख यूनिट्स की सेल कर ली थी। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, पोको येलो, कूल ब्लू और पावर ब्लैक। इस Poco Smartphone के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये खर्च करने होंगे।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर चिपसेटके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

डिस्प्ले: इस Poco Mobile में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.34 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड में
फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 8
मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

बैटरी क्षमता: 6000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here