टीएमसी सांसद एवं बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां और इनके पति निखिल जैन के बीच अनबन की खबरें मौजूदा सुर्खियां ने बटोर रही हैं। पहले नुसरत ने निखिल से अलग होने तथा उन पर अपने अकाउंट से पैसा निकालने का आरोप लगाया, तो अब निखिल ने उनके आरोपों का जवाब दिया है। निखिल ने नुसरत के आरोपों को बेबुनियाद बताया।
निखिल का कहना है कि जब हम साथ रह रहे थे तो मैंने कई बार नुसरत से शादी रजिस्टर कराने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने लगातार मेरी रिक्वेस्ट को इग्नोर किया। निखिल के मुताबिक 5 नवंबर 2020 को नुसरत अपना बैग और सामान लेकर अपने निजी फ्लैट में चली गईं गईं। इसके बाद से हम साथ नहीं रहे। निखिल ने बताया कि नुसरत अपनी सभी निजी चीजें, पेपर्स और दस्तावेजों को साथ ले गईं। उनके आईटी रिटर्न के कागज और बाकी पर्सनल सामान भी उन्हें कुछ ही दिन बाद पहुंचा दिया गया।
उन्होंने दावा किया कि मैंने नुसरत से गलत तरीके से कभी पैसे नहीं लिए। निखिल के अनुसार नुसरत ने शादी से पहले होम लोन लिया था, उसके प्रेशर को कम करने के लिए मैंने उनकी की आर्थिक मदद की थी। उस दौरान हम दोनों के बीच समझौता हुआ था कि जैसे-जैसे नुसरत के पास पैसे आएंगे, वह निखिल को लौटा देंगी। वही पैसे नुसरत के खाते से निखिल के फैमिली अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा अलग से कोई पैसे नहीं लिए गए। बैंक स्टेटमेंट इसका प्रूफ है।
निखिल ने कहा है कि मैंने अपना समय और बाकी चीजें पति की तरह इन्वेस्ट कीं। मेरे फैमिली, फ्रेंड और करीबी सब जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ नहीं किया। मैंने हमेशा बिना किसी लालच के उन्हें सपोर्ट किया है। हालांकि शादी के कुछ ही समय बाद मेरे और शादीशुदा जीवन के प्रति उनके व्यवहार में बदलाव आने शुरू हो गए।
आपको बता दें कि तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को निखिल जैन से अलग होने का ऐलान कर किया था। साथ ही उन्होंने निखिल पर अपने अकाउंट से पैसे निकालने का आरोप लगाया था। नुसरत ने कहा कि अलग तो हम पहले ही हो गए थे, लेकिन मैंने ये बात आज सबके सामने नहीं रखी, क्योंकि मैं चाहती थी कि पर्सनल लाइफ को अपने तक ही रखूं।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…