आप घरेलू गैस उपभोक्ता है और आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर की सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं, तो कोई बात नहीं जल्द ही आप अपने पसंदीदा डिस्ट्रीब्यूटर से गैस रीफिल करवा सकेंगे। यानी यदि आपके पास इंडेन का गैस कनेक्शन है, तो आप भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर से भी खाली सिलेंडर की रीफिलिंग करवा सकेंगे।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय जल्द ही इस योजना को चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च करने वाला है। इन शहरों में योजना के सफल रहने के बाद इसे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा।
एलपीजी (LPG) रीफिल की बुकिंग करते समय ग्राहकों को मोबाइल ऐप या कस्टमर पोर्टल के माध्यम से इसका विकल्प मिलेगा। इसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स की रेटिंग भी दर्शाई जाएगी। उपभोक्ता एलपीजी रीफिल की डिलीवरी लेने के लिए अपने एरिया के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को चुन सकेंगे।
सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल ही में बिना एड्रेस प्रूफ के भी एलपीजी सिलेंडर लेने का नियम लागू किया था। पहले बिना एडेस प्रूफ के नया कनेक्शन लेना काफी मुश्किल होता था, लेकिन सरकार के इस नियम से अब कोई भी कस्टमर बिना एड्रेस प्रूफ के नया कनेक्शन ले सकता है।