दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़ोत्तरी हुई है। देश के चार महानगरों में पेट्रोल 25 पैसे तक और डीजल 27 पैसे तक महंगा हुआ।इसके बाद इन दोनों ईंधनों के दाम नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

अगतेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल कीमत बुधवार को 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.56 रुपये और 86.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं मुंबई में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 101.76 रुपये, चेन्नई में 23 पैसे महंगा होकर 96.94 रुपये और कोलकाता में 24 पैसे महंगा होकर 95.52 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल मुंबई में 27 पैसे, चेन्नई में 23 पैसे और कोलकाता में 25 पैसे महंगा हुआ।

वहीं एक लीटर डीजल की कीमत मुंबई में 93.85 रुपये कोलकाता में 89.32 रुपये और चेन्नई में 91.15 रुपये हो गई।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम निम्नलिखित प्रकार हैं:
शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 95.56—————— 86.47
मुंबई-—————101.76—————— 93.85
चेन्नई—————-96.94-—————-91.15
कोलकाता————95.52—————-—89.32

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here