मानसून में बालों की खूबसूरती ‘ऐसे’ रखें बरकरार

0
349

नई दिल्ली.
मॉनसून यानी कि बारिश का मौसम…। बारिश में भीगने का मजा भी कुछ अलग ही होता है। धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ मॉनसून की फुहारों का मज़ा ही कुछ और है, लेकिन ठीक से देखभाल न करने पर बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और दोमुंहे होकर अपनी खूबसूरती खो देते हैं। दरअसल, विभिन्न पर्यावरणीय परिवर्तन और घुले हुए प्रदूषक बारिश के पानी को अम्लीय बना सकते हैं और इसे बालों और स्कैल्प के लिए बेहद हानिकारक बना सकते हैं। नतीजतन बाल रूखे, घुंघराले और दोमुंहे हो सकते हैं और बालों की कई समस्याओं जैसे रूसी, खुजली और बालों के झड़ने को भी आमंत्रित कर सकते हैं। मानसून में कुछ होममेड हेयर मास्क से बालों को खूबसूरत बनाया जा सकता है।

केला और दही का हेयर पैक : सूखे, बेजान बालों में नमी डालकर उन्हें फिर से जीवित करने के लिए केला बेहद फायदेमंद होता है। दही मिलाने से आपके बाल चमकदार और स्वस्थ बनते हैं जबकि नारियल का तेल आपके बालों को जड़ों से पोषण देता है। इसलिए ये हेयर मास्क बालों के लिए बेहद फायदेमंद है।

मेथी और नींबू के रस का हेयर पैक : मेथी पाउडर सूखे बालों को मॉइश्चराइज करने और दोमुंहे बालों का इलाज करने के लिए अद्भुत काम करता है। जबकि नींबू का रस बालों के विकास को उत्तेजित करता है और रूसी का इलाज करने का एक प्राकृतिक तरीका है। वहीं शहद बालों के रोम को जड़ों से मजबूत करता है।

ये सभी हेयर मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, लेकिन बालों से सम्बंधित कोई समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here