नई दिल्ली.
इन दिनों लोग हर छोटी बड़ी चीजों की जानकारी के लिए गूगल का सहारा लेते हैं और तत्काल अपनी समस्या का समाधान कर लेते हैं। कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि गूगल सर्च के दौरान जो जानकारी उन्हें मिली है और वह बिल्कुल सही है और उस पर आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं। ऐसी गलती कभी भी उन्हें बड़ी मुसीबत में फंसा सकती है। गूगल सर्च इंजिन ने जहां हमारी कई आम जरूरतों को आसान कर दिया है, वहीं थोड़ी सी लापरवाही के कारण मुसीबत का पहाड़ भी टूट सकता है। इसलिए यदि आप भी गूगल सर्च पर ज्यादा निर्भर हैं तो कभी भी सर्च के दौरान ये
पांच गलतियां कभी भी न करें –
मुसीबत में डाल सकते हैं ऐप : गूगल सर्च के जरिए कई बार फिशिंग या फर्जी ऐप्स और सॉफ्टवेयर जब डाउनलोड कर लेते हैं, जो हमारे डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही आपका मोबाइल या कम्प्यूटर सिस्टम हैक भी हो सकता है। किसी ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। यही नहीं, किसी भी सॉफ्टवेयर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।
कस्टमर केयर नंबर हो सकते हैं फर्जी : अक्सर हम किसी होटल, कंपनी, बस सर्विस, कॉल सेंटर आदि का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं और गूगल द्वारा बताए नंबर पर कॉल कर देते हैं। दरअसल ऐसा करना भी काफी नुकसानदायक हो सकता है। साइबर क्राइम को बढ़ावा देने वाले हैकर्स किसी भी कंपनी का फेक या फर्जी हेल्पलाइन नंबर गूगल सर्च में डाल देते हैं और जब आप उस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपका नंबर हैकर्स के पास पहुंच जाता है, जिसके बाद हैकर्स आपको आपके नंबर पर कॉल करके साइबर क्राइम को अंजाम दे सकते हैं।
निजी ई-मेल आईडी न करें सर्च : गूगल पर अपनी निजी ई-मेल आईडी सर्च न करें, ऐसा करने से भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है। हैकर्स निजी जानकारी चुरा सकते हैं। हैकर्स से बचने के लिए समय-समय पर अपने एकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।
कभी न खोजें बम बनाने की तकनीक : गूगल पर भूलकर भी कभी बम बनाने की तकनीक को नहीं खोजना चाहिए, क्योंकि आप यदि ऐसी कोई भी जानकारी सर्च करते है तो देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो जाती है और ज्यादा गंभीर मामला होने या शक के आधार पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली ऐसी कोई सी भी जानकारी आप यदि गूगल पर सर्च करेंगे, तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का आईपी एड्रेस सीधा सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाएगा।
दवाओं पर भरोसा न करें : कई बार हम देखते हैं कि लोग किसी शारीरिक परेशानी होने पर गूगल पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं और गूगल सर्च पर ही अपनी बीमारी की दवा भी सर्च कर लेते हैं। ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है। गलत दवाइयों का सेवन करने से आपकी तबियत ज्यादा खराब हो सकती है, इसलिए जब भी आपकी तबीयत खराब हो, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी की राजनीतिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः इस साल गर्मियों के मौसम में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी। यह जानकारी…
दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड…
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…