महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम बनने के बाद इद्धव की मोदी से यह दूसरी मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने मराठा आरक्षण, तूफानों से हुए नुकसान और वैक्सीनेशन जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। विशेष बात यह है कि एक दिन पहले मुलाकात का शेड्यूल हुआ और दोनों नेताओं ने अकेले में मुलाकात की।

उद्धव तथा मोदी के बीच मुलाकात करीब एक घंटा चालीस मिनट तक चली। बैठक के बाद जब उद्धव बाहर निकले, तो संवाददाताओं ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कहा कि भले ही राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्ता खत्म हो गया है। मैं कोई नवाज शरीफ से थोड़े ही मिलने गया था, जो छिपकर मिलता। यदि मैं उनसे व्यक्तिगत मुलाकात करता हूं तो इसमें क्या गलत है?

उद्धव के साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद थे, लेकिन पीएम से मोदी से मुलाकात के दौरान केवल उद्धव ही मौजूद थे।

पीएम से मिलने से सीएम उद्धव ने सोमवार देर शाम एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here