नई तकनीक…अब एक साथ 4 फोन में चलाएं वाट्सएप

0
329

नई दिल्ली.
आज के समय में लगभग हर इंसान अपने स्मार्टफोन में वाट्सएप चलाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से इसके प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही है। इस सबसे हटकर अब वाट्सएप अपने यूजर्स को कुछ शानदार फीचर्स देने वाला है, जिसमें मल्टी डिवाइस फीचर के साथ ही डिसअपियरिंग मोड और व्यू वन्स जैसे कुछ नए फीचर्स शामिल हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और व्हाट्सएप के हेड विल कैथकार्ट ने जल्द ही इन नए फीचर्स को लाने के घोषणा की है। आइए आपको बताते हैं, कि वाट्सएप में क्या कुछ बदलाव किया जा रहा है।

विल कैथकार्ट और मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया है, कि वाट्सएप चला रहे यूजर्स अब कई सारे डिवाइस पर इस ऐप को चला पाएंगे। अभी तक ऐसा था कि अगर आप दो डिवाइस में व्हाट्सएप चलाते हैं तो उन दोनों डिवाइस में इंटरनेट होना जरूरी होता था। लेकिन इस फीचर के आने के बाद अगर आप के मेन डिवाइस पर इंटरनेट कनेक्शन नहीं होगा तो भी आप बाकी के डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसबुक के सीईओ ने बताया कि व्यू वन्स फीचर भी जल्द लांच किया जाएगा। इस नए फीचर का इस्तेमाल करने पर जब आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो उस व्यक्ति के देखने के बाद व मैसेज डिसअपीयर्ड हो जाएगा। यानी, अगर आप किसी को फोटो या वीडियो भेजते हैं तो वह व्यक्ति एक बार उसे देखेगा और उसके बाद वह मैसेज उसके व्हाट्सएप से हट जाएगा।

व्हाट्सएप एक नए पासवर्ड-प्रोटेक्टेड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूजर आईओएस और एंड्रॉएड डिवाइस के बीच अपनी चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकता है। अभी तक ऐसा है कि अगर आप एक फोन से दूसरे फोन में व्हाटसएप ट्रांसफर करते हैं, तो आपकी चैट हिस्ट्री नए फोन में नजर नहीं आती है।

ये फीचर आईपैड में भी सपोर्ट करेगा। कंपनी के सीईओ ने बताया कि व्हाट्सएप iOS बीटा ऐप को ज्यादा यूजर्स के लिए ओपन करेगा। इससे एप्पल यूजर्स को भी इन सभी फीचर्स को लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here