नई दिल्ली.
माइक्रोसॉफ्ट के सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन विंडोज 10 में कंपनी लगातार सुधार कर रही है, पर इसके पहले यह जानना जरूरी है कि विंडोज 10 आखिर है क्या। दरअसल, ये Windows Operating System का एक वर्जन होता है। माइक्रोसॉफ्ट ने समय-समय पर कई विंडोज के versions को launch किये है, जैसे कि विंडोज 98, 2000, Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 और Windows 10 का वर्जन। Microsoft ने अपने हर नए विंडोज में पहले वाले विंडोज से बेहतर फीचर देने की कोशिश की ताकि वो लोगों में ज्यादा लोकप्रिय हो।
Windows 10 को माइक्रोसॉफ्ट ने 30 सितंबर 2014 को लांच किया था और अक्टूबर में यह बाजार में आया था। जिन Computer या Laptop में अगर पहले से विंडोज 7 या 8 था, उन्हें विंडोज 10 का नया संस्करण फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा था। यह अब तक के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे बेहतरीन यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस version में कम्पनी ने विंडोज 8 या उससे पहली में हुई सारी गलतियों को सुधारा है और इसमें कई नए features को भी शामिल किए हैं। Microsoft ने officially यह दावा भी किया था कि विंडोज 10 को 14 मिलयन लोगों ने इंस्टाल किया था। विंडोज 10 ने दुनिया भर में तेजी से अपनी पकड़ बनाई और लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हुआ।
अब लीक्स और अफवाहों में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़े बदलाव करने वाली है। सन वैली अपडेट कोडनेम वाले OS अपडेट के साथ यूजर्स इंटरफेस में सुधार के अलावा बड़े परफॉर्मेंस अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं।
कंपनी की ओर से लंबे वक्त से टीज किया जा रहा विंडोज 10X OS नहीं आ रहा है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स मौजूदा यूजर्स को मिलने वाले अपडेट में शामिल किए जा सकते हैं।
संकेत मिले हैं कि यूजर्स को मॉडर्न डिजाइन वाला मिनिमलिस्ट डिजाइन नए कलर्स के साथ मिलेगा। साथ ही विंडोज 10 OS कई ऐप्स और विंडोज एक्सप्लोरर के लिए पुराने आइकन्स को हटाने की शुरुआत पहले ही कर चुका है। माइक्रोसॉफ्ट अपने ऐक्शन सेंटर को ज्यादा काम का बनाने के लिए भी कुछ चेंजेस कर सकती है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…