नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल 2021 के शेड्यूल में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के बचे 31 मैचों को 25 दिनों की विंडों मे समायोजित करने का ऐलान किया जाएगा। बीसीसीआई 25 दिनों की विंडों में 8 डबल हेडर फिट करने के लिए नया शेड्यूल बना रहा है। उम्मीद है कि जून के खत्म होने से पहले आईपीएल के दूसरे चरण की घोषणा की जाएगी। दूसरा चरण 17 से 19 सितंबर के बीच शुरू करने की योजना है। पिछले साल की तरह ही आईपीएल यूएई के तीन शहरों शारजाह, अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को निलंबित नहीं किया जाता, तो बीसीसीआई के पास सिर्फ 6 डबल हेडर बचे थे। हालांकि अब छोटी सी विंडो है, जिसमें टी 20 वर्ल्डकप शुरू होने से पहले सभी मैच कों पूरा करना है। ऐसे में बीसीसीआई 8 से 10 डबल हेडर की योजना बना रहा है। आईपीएल 2020 की तरह डबल हेडर का पहला मैच 3:30 बजे शुरू होगा, उसके बाद दूसरा मैच शाम 7:30 बजे होगा।
बीसीसीआई लीग मैचों के अंतिम चरण और फाइनल सहित नॉकआउट राउंड की मेजबानी केवल एक स्थान पर करने की योजना बना रहा है। इसके लिए दुबई पहली पसंद होने की संभावना है, क्योंकि अधिकांश फ्रेंचाइजी आईपीएल 2020 की तरह ही वहां अपना होटल बुक कर सकती हैं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…