दिल्लीः सवाल है अटपटा, लेकिन बनता तो है कि क्या कोरोना वायरस भी संड़े को छुट्टी मनाता है। आपको याद होगा कि तमाम टीवी चैनल्स और न्यूज वेबसाइट्स पर सोमवार यानी 31 मई को खबर थी कि देश में नए कोविड-19 के नए मामलों में रिकॉर्ड गिरावट आई। कोरोना को ट्रैक करने वाली सरकारी और गैर-सरकारी वेबसाइट्स ने जब अपने आंकड़े अपडेट किए तो पता चला कि 31 मई को देश में संक्रमण कुल 1.26 लाख के नए मामले दर्ज किए, जो रविवार के मुकाबले 17.45 फीसदी कम थे। ठीक इसी तरह पिछले सोमवार यानी 24 मई को भी कोरोना के आंकड़े में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।
कोरोना के पुराने आंकड़ों को देखने से स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि देश में कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर आज तक हर सोमवार को इसके नए मामले मिलने के आंकड़े काफी काम हो जाते है। सतही तौर पर यह खबर अच्छी लगती है, लेकिन सच्चाई कुछ और है।
दरअसल, यह जादूगरी हमारी सरकारी मशीनरी की है। डेटा से साफ पता चलता है कि रविवार को कोरोना जांचने वाला हमारा सिस्टम छुट्टी पर चला जाता है। अब वायरस भले ही पूरी ताकत से फैलता रहे, लेकिन सोमवार के डेटा में कोरोना के कदम ठिठकते नजर आने लगते हैं।