नई दिल्ली
कुछ ही दिन पहले वैज्ञानिकों ने सबसे ज्यादा धूम्रपान और तम्बाकू का उपयोग करने वाले 10 देशों के नाम बताए हैं, जिनमें भारत का भी नाम शामिल है। 10 सबसे ज्यादा धूम्रपान करने वाले देश में चीन, भारत, इंडोनेशिया, अमेरिका, रूस, बांग्लादेश, जापान, तुर्की, वियतनाम और फिलीपींस हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा चीन में धूम्रपान करने वाले लोग पाए जाते हैं। चीन में हर तीसरा आदमी धूम्रपान करता है। रिसर्च के मुताबिक, 89% धूम्रपान करने वालों को 25 साल की उम्र तक लत लग जाती है। उस उम्र के बाद उनकी पहली बार धूम्रपान करने की संभावना कम होती है। सभी देशों में से आधे में 15 से 24 साल की उम्र के लोग सबसे ज्यादा धूम्रपान और तम्बाकू का उपयोग करते हैं।
रिसर्च से पता चला है कि लंबे समय तक धूम्रपान करने वालों में से कम से कम आधे लोग सीधे धूम्रपान संबंधित बीमारियों से मर जाते हैं। धूम्रपान करने वालों को औसत उम्र कभी न धूम्रपान करने वाले लोगों की तुलना में 10 साल कम हो जाती है।
रिसर्च करने वालों का कहना है कि कम उम्र के लोग ज्यादातर नशे की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। तम्बाकू आने वाले वर्षो में एक महामारी की तरह बनी रहेगी, जब तक हर साल इसे कम करने की कोशश नहीं की जाएगी। पिछले तीन दशकों में फिर भी वैश्विक स्तर पर धूम्रपान में कमी आई है, लेकिन यह 20 देशों में पुरुषों में और 12 देशों में महिलाओं में बढ़ गया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…