नई दिल्ली.
गर्मी से राहत दिलाने में मानसून बेस्ट होता है, लेकिन वहीं चिपचिपा मौसम खूबसूरती और मेकअप के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता। ऐसे में समझ नहीं आता कि कैसे मेकअप करें जो लंबे समय तक टिका रहे। तो जानें संबंधित खास बातें-
– मानसून में वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। आप चाहें तो टू-वे कॉम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे हलके गीले स्पॉन्ज से लगाया जा सकता है, वैसे इसे ड्राई पाउडर के तौर पर भी लगा सकती हैं।
– मानसून सीज़न में लिपस्टिक लगाने से पहले वॉटरप्रूफ लाइनर का दो कोट ज़रूर लगाएं, इसके बाद वॉटरप्रूफ लिप कलर लगाएं ताकि बारिश पडऩे पर भी लिप शेड छूटे नहीं।
-बारिश के मौसम में ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते समय उसके बारे में अच्छी तरह पढ़ लें कि वह वॉटरप्रूफ है या नहीं और कितने घंटे तक टिकेगा। साथ ही इस सीज़न में हवा लगने से ही प्रोडक्ट्स सीलने लगते हैं, चेक करें कि इनमें सीलन न आ गई हो।
– बरसात में पाउडर ब्लश के बजाय क्रीम ब्लश इस्तेमाल करें। अगर कलर में थोड़ा और उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं, ताकि यह गालों पर ज़्यादा देर तक टिके।
-टोनर लगाएं, यह न केवल स्किन को क्लियर रखता है बल्कि उसे मॉयस्चराइज़ भी करता है। यह स्किन पोर्स को बंद करता है और पीएच बैलेंस को मेंटेन करने में मदद करता है।
– आई मेकअप में ब्राइट लेकिन इसमें भी इनके लाइट शेड जैसे गुलाबी और पीच जैसे शेड्स यूज़ करें। होंठों के लिए ग्लॉस या मैट लिपस्टिक अप्लाई करें।
– लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने के बजाय ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। हलके कॉस्मेटिक जैसे बीबी क्रीम, मैट या ऑयल फ्री फाउंडेशन यूज़ कर सकती हैं।
-इस दौरान आप क्रीम बेस्ड कंसीलर का इस्तेमाल करना बंद कर दें। पिंपल्स और डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए क्रेयॉन कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
– हर लड़की बालों को सीधे रखना पसंद करती है, लेकिन उमस भरे इस मौसम में ऐसा करना ज़रा मुश्किल है, क्योंकि इस मौसम में बाल चिपचिपे हो जाते हैं। आप इस मौसम में अपने बालों को नैचरल ही रखें तो बेहतर होगा।
– ऑयली स्किन प्रोडक्ट से बचें, इन दिनों स्किन पर क्रीम बेस्ड मॉयस्चराइज़र, फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल न करें। आप चाहें तो ऑयल फ्री सीसी क्रीम इस्तेमाल कर सकती हैं।
– लिप कलर में शाइनी और एक्स्ट्रा ग्लॉसी से बचें। आई मेकअप में आईशैडो का इस्तेमाल न करें, इसकी जगह वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाएं। बाल गीले हो जाएं तो इन्हें अच्छी तरह सुखाकर बांधें, वर्ना गीले बालों में डैंड्रफ और बदबू आ सकती है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…