Subscribe for notification
ट्रेंड्स

पिछले 40 सालों में सबसे बुरे दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था, वित्त वर्ष 2020-21 में -7.3 प्रतिशत रही जीडीपी

दिल्लीः वित्त वर्ष 2020-21 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से पिछले 40 वर्षों का सबसे बुरा दौर है। इस दौरान देश की जीडीपी (GDP) यानी सकल घरेलू विकास दर -7.3 प्रतिशत रही है। वहीं इसस पिछले वर्ष यानी 2019-20 में यह 4.2 फीसदी थी। इससे पहले 1979-80 में देश की विकास दर्ज -5.2 फीसदी दर्ज की गई थी। उस समय देश में भयंकर सूखा पड़ा था। साथ ही कच्चे तेल की कीमतें भी दोगुना बढ़ गई थीं। 1979-80 में देश में जनता पार्टी की सरकार केंद्र में थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की आज बताया गया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने से पहले आर्थिक सुधार पटरी पर थे, लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर के के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में -7.3 फीसदी रही। ये गिरावट उन अनुमानों की तुलना में काफी कम है, जिनमें देश की जीडीपी में इससे कहीं गिरावट का अनुमान लगाया गया था।

हालांकि चालू वर्ष के जनवरी से मार्च के दौरान यानी चौथी तिमाही में डीजीपी की विकास दर 1.6 प्रतिशत रही है, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में चार तिमाहियों में पहली दो तिमाही में जीडीपी  में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आखिरी दो तिमाही में इसमें बढ़त देखी गई थी।

सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था आकार अनुमान 38.96 लाख करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी समय में यह 38.33 लाख करोड़ रुपए थी। सालाना आधार पर इसका अनुमान 135.13 लाख करोड़ रुपए लगाया गया है, जबकि एक साल पहले यह 145.6 लाख करोड़ रुपए थी।

चौथी तिमाही में जीडीपी में कृषि की ग्रोथ 4.3 प्रतिशत रही है। एक साल पहले इसी समय में यह 4.3 फीसदी थी थी। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में चौथी तिमाही में 14.5 फीसदी की ग्रोथ रही है। इलेक्ट्रिसिटी, पानी, गैस और अन्य युटिलिटीज की ग्रोथ रेट 9.1 प्रतिशत रही है। एक साल पहले यह 7.3 फीसदी थी।

सरकार ने फरवरी में दूसरी बार जो एडवांस अनुमान जारी किया था उसमें बताया गया था कि अर्थव्यवस्था में 8 प्रतिशत की सालाना गिरावट आ सकती है। हालांकि उस अनुमान की तुलना में कम गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2019-20 में 4 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी।

हालांकि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान राजकोषीय घाटा सरकार के अनुमान से कम रहा। सांख्यिकी कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी फिस्कल डेफिसिट का डाटा के मुताबिक राजकोषीय घाटा 18,21,461 करोड़ रुपए है, जो देश की कुल जीडीपी का 9.3 प्रतिशत है, जो वित्त मंत्रालय के अनुमानित 9.5 फीसदी से कम है।

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान फिस्कल डेफिसिट जीडीपी का 4.6 प्रतिशत रहा था। लेखा महानियंत्रक (CGA) ने 2020-21 के लिए केंद्र सरकार के रेवेन्यू-खर्च के आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि फाइनेंशियल इयर के अंत में राजस्व घाटा (रेवेन्यू डेफिसिट) 7.42 प्रतिशत रहा है।

देश की अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2016-17 से लगातार गिरावट आ रही है। वर्ष 2019- 20 में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.2 प्रतिशत थी, जो पिछले 11 साल में सबसे कम ग्रोथ रही थी। इससे पहले 2018-19 में यह 6.12 फीसदी, 2017-18 में 7.04 प्रतिशत और 2016-17 में यह 8.26 प्रतिशत रही थी। अर्थव्यवस्था में गिरावट की अहम वजहें 2016, नवंबर में नोटबंदी और फिर 2017, जुलाई से जीएसटी (GST) लागू होना था।

admin

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

21 hours ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

1 day ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

3 days ago