महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि 15 दिन बढ़ा दी गई है। यानी राज्य में अब 15 जून तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ी दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को इसका ऐलान किया।
उद्दव ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी, लेकिन हमें अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में अब भी केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 31 मई तक पहले ही पाबंदियां लागू थीं, अब इन्हें अगले 15 दिन के लिए जारी रखने का फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी के बावजूद ये पिछली लहर के पीक के पास हैं। महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण 18,600 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 24 घंटों में 402 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले 16 मार्च को राज्य में 17,864 मामले दर्ज किए गए थे। आइए एक नजर डालते हैं कि किस पर रहेगी पाबंदी तथा मिलेगी इजाजतः-
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 12,500 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 13,000 मीट्रिक टन की गई है, लेकिन रोजाना की जरूरत 17,000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्या प्रभावित महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। यहां अब तक कुल 57.31 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 94,844 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं 53.62 लाख लोगों ने इसे मात दी है। राज्य में रिकवरी रेट 93.55 प्रतिशत और डेथ रेट 1.65 फसदी है। मौजूदा समय में राज्य में कोरोना के 2.71 लाख एक्टिव केस हैं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…