Lockdown In Nagpur
(फोटो: एएनआई)

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि 15 दिन बढ़ा दी गई है। यानी राज्य में अब 15 जून तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ी दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को इसका ऐलान किया।

उद्दव ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी, लेकिन हमें अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में अब भी केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 31 मई तक पहले ही पाबंदियां लागू थीं, अब इन्हें अगले 15 दिन के लिए जारी रखने का फैसला किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी के बावजूद ये पिछली लहर के पीक के पास हैं। महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण 18,600 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं  24 घंटों में 402 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले 16 मार्च को राज्य में 17,864 मामले दर्ज किए गए थे। आइए एक नजर डालते हैं कि किस पर रहेगी  पाबंदी तथा मिलेगी इजाजतः-

 

  • सभी जरूरी सामानों दुकानें जिन्हें अभी सुबह 7-11 बजे के बीच खोलने की अनुमति है, उन्हें अब सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
  • आवश्यक सामान के अलावा जो दुकानें शॉपिंग मॉल से बाहर हैं, उन्हें खोलने का फैसला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी करेगी, लेकिन ऐसी दुकानों को तय वक्त से ज्यादा नहीं खोला जा सकेगा और यह वीकेंड पर भी नहीं खुलेंगी।
  • ई-कॉमर्स के जरिए सभी प्रकार के सामान की होम डिलीवरी जारी रहेगी।
  • दोपहर 3:00 बजे के बाद मेडिकल या दूसरी तरह की इमरजेंसी के अलावा कहीं भी आने-जाने पर पाबंदियां रहेंगी।
  • कोरोना से सीधे तौर पर जुड़े सरकारी ऑफिस के अलावा बाकी सभी ऑफिस में 25 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी।
  • कृषि के सामान से जुड़ी दुकानें दोपहर में 2:00 बजे तक खुली रह सकेंगी। इन्हें वीकेंड पर भी खोलने की इजाजत दी जा सकती है।

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि  महाराष्ट्र में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 12,500 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 13,000 मीट्रिक टन की गई है, लेकिन रोजाना की जरूरत 17,000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्या प्रभावित महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। यहां अब तक कुल 57.31 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 94,844 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं 53.62 लाख लोगों ने इसे मात दी है। राज्य में रिकवरी रेट 93.55 प्रतिशत और डेथ रेट 1.65 फसदी है। मौजूदा समय में राज्य में कोरोना के 2.71 लाख एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here