मोदी सरकार के आज सात साल पूरा हो गए। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। नड्डा ने रविवार को कार्यकर्ताओं से चर्चा की तथा विशेष तौर पर दिल्ली में वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
नड्डा ने वैक्सीनेशन को लेकर आए दिन केंद्र के सामने कोई न कोई शिकायत करने वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हम किसी का नाम नहीं ले रहे, लेकिन कुछ लोग जो मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, उन्होंने महामारी आने पर सब कुछ केंद्र पर डाल दिया। आइए एक नजर डालते हैं नड्डा के संबोधित की प्रमुख बातों परः-
आपको बता दें कि वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार केंद्र पर हमलावर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र पर अपनी नाकामी छिपाने के लिए वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी राज्यों पर डालने का आरोप लगा चुके हैं। वहीं, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि केंद्र कोरोना वैक्सीन की सप्लाई को लेकर अड़ियल बर्ताव कर रहा है। उन्होंने केंद्र को घेरते हुए पूछा कि कैसे प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन मिल रही है, जबकि राज्यों के पास इसकी कमी है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…