मुंबई.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भले ही फिल्मों से दूर हों मगर फिर भी उनकी पॉप्युलैरिटी किसी बॉलिवुड सिलेब्रिटी से कम नहीं है। रिद्धिमा कपूर ने बताया कि जब वह पढ़ाई कर रही थीं तब उनकी मां नीतू कपूर बताया करती थीं कि उनके लिए कितनी फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं। रिद्धिमा ने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता था कि इन ऑफर्स का क्या करना है, क्योंकि मैं तब पढ़ रही थी और मेरी उम्र केवल 16-17 साल की थी।’
रिद्धिमा एक सफल फैशन डिजाइनर रही हैं। इसके बाद उन्होंने जूलरी डिजाइनर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। रिद्धिमा से जब पूछा गया कि अगर वह फैशन के फील्ड में नहीं आतीं तो क्या करतीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर मैं फैशन डिजाइनर नहीं बनती तो शायद एक योगा टीचर या कुक बन सकती थी।’
रिद्धिमा ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तो उससे पहले उनकी नीतू कपूर ने कहा था कि उन्हें खाना बनाना सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने कहा कि मेरी शादी पंजाबी फैमिली में होने वाली है जो खाने के बहुत शौकीन होते हैं। इसलिए मुझे खाना बनाना सीख लेना चाहिए। इसके बाद मैंने मुंबई में कुकिंग क्लासेज लेनी शुरू कर दी थीं।’
रिद्धिमा ने बताया कि शादी के बाद वह अपने पति और परिवार के लिए खूब खाना बनाती थीं जो उन्हें काफी पसंद भी आता था। रिद्धिमा ने कहा, ‘मेरे पति को मेरा बनाया खाना काफी पसंद था। इसके बाद उनका वजन बढ़कर 90 किलो हो गया। इसके बाद उन्होंने मुझे खाना बनाने से रोक दिया और कहा कि अगर मैं चाहती हूं कि उनका वेट कम हो तो खाना बनाना बंद कर दूं।’
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…