यूएई में ही होंगे आईपीएल के शेष मैच

0
318

नई दिल्ली.
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को सितम्बर-अक्टूबर के बीच यूएई में कराने के फैसले पर मुहर लगा दी है। कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गत 4 मई को बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। एक अधिकारी ने कहा कि, ‘लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को 18 से 20 सितंबर बताई गई है। 18 सितंबर शनिवार है, वहीं 19 सितंबर रविवार है। लिहाजा, बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करना चाहेगा। इसी तरह फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो सकता है।

बैठक में फैसला किया गया कि सितंबर-अक्टूबर में विदेशी खिलाड़ियों की आईपीएल मैचों के लिए उपलब्धता को लेकर उनके देश के बोर्डों से बातचीत किया जाएगा। हालांकि जो खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, उनके बिना भी आईपीएल के शेष मैच आयोजित किए जा सकते हैं। टी20 विश्व कप के लिए यह फैसला किया गया कि 1 जून को आईसीसी के साथ बैठक में भारतीय बोर्ड अतिरिक्त समय की मांग करेगी। टी20 विश्व कप के आयोजन में अब पांच महीने से भी कम का समय है।

कोरोना महामारी के चलते देश में हो रहे आईपीएल के स्थगित कर दिया गया था जिसके चलते 31 मैच आयोजित नहीं हो पाए। खबर मिली है कि आईपीएल के 14 वें सत्र के शेष बचे मैचों का आयोजन यूएई में 25 दिनों में किया जाएगा। यानी जब ये मैचेज शुरू होंगे, उसके 25 दिनों के भीतर ही सभी मैचेज आयोजित हो जाएंगे। सूत्र ने बताया कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड से इसे लेकर बातचीत चल रही है और वे अबूधाबी, दुबई और शारजाह में मैच कराए जाने को लेकर उत्साहित हैं। सूत्र ने बताया कि अब सिर्फ खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बातचीत चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तो आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

टी20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर जल्द फैसला : सूत्र ने बताया कि टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से जून के अंत तक जुलाई के शुरुआत तक का समय मांग सकता है। अभी विश्व कप के आयोजन में साढ़े चार महीने से भी कम का समय बचा है और बोर्ड को भरोसा है कि तब तक कोरोना से उपजी स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। बीसीसीआई इसकी मेजबानी को लेकर अंतिम फैसले के लिए कुछ समय मांग सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here