Subscribe for notification
राज्य

दिल में दहशत पैदा रही है आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट, कोरोना की तीसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना 45000 नए केस तथा नौ हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति अभी पूरी तरह से संभली ही नहीं है कि आईआईटी (IIT) यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की एक रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। आईआईटी दिल्ली रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में संक्रमण के रोजाना 45000 मामलों को लेकर तैयारी करनी होगी। तीसरी लहर के दौरान प्रति दिन करीब 9000 लोगों को अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत होगी।

आईआईटी दिल्ली की रिव्यू एंड रिकमेंडेशन फॉर मैनेजमेंट ऑफ ऑक्सीजन ड्यूरिंग कोविड क्राइसिस फॉर जीएनसीटीडी (GNCTD) नाम की रिपोर्ट में तीन स्थितियों का उल्लेख किया गया है। आईआईटी दिल्ली ने पहली स्थिति में कोरोना की दूसरी लहर की जैसी परिस्थितियों के रहने पर मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या और ऑक्सीजन की जरूरत का अनुमान लगाया है। वहीं दूसरी स्थिति नए मामलों के 30 प्रतिशत बढ़ने के बाद की जरूरतों पर आधारित है, जबकि  तीसरी स्थिति संक्रमितों के आंकड़े में 60 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर है। इसी स्थिति में प्रतिदिन 45 हजार से अधिक मामले आने का अनुमान लगाया गया है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय में फाइल एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संकट से उबरने के लिए रोजाना 944 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी। दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जमसीत सिंह की पीठ ने चार हफ्ते के अंदर दिल्ली सरकार से आईआईटी दिल्ली की तरफ से की गई सिफारिशों के आधार पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी मांगी है। सरकार को यह जानकारी टाइमलाइन के साथ कोर्ट में पेश करनी है।

सुनवाई के दौरान आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संजय धीर ने निष्कर्षों के माध्यम के बारे में कोर्ट को जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश सरकार के आंकड़ों के आधार पर दिल्ली में ऑक्सीजन के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कुछ चुनौतियों को शॉर्टलिस्ट किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा खतरनाक तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्टेोरेज क्षमता में बढ़ोतरी, दिल्ली के बाहर से सप्लाई में सुधार, प्रेशर स्विंग एडसॉर्पशन (PSA) प्लांट और क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकरों की कमी को दूर करने के लिए तुरंत उपाय किए जाने की जरूरत हैं।

आईआईटी की रिपोर्ट में राजधानी में ऑक्सीजन इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की बात कही गई है। इसमें दिल्ली सरकार से 20-100 टन की क्षमता वाले 20-25 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर खरीदने की बात कही गई है। इससे महामारी के दौरान ऑक्सीजन के डिस्ट्रीब्यूशन में मदद मिलेगी। आईआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश सरकार को ऑक्सीजन टैंकर के साइज को लेकर सजग रहना होगा। ये ऐसा होना चाहिए कि ट्रांसपोर्ट के अलग-अलग मोड के साथ मैनेज हो सके।

आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,141 नए मामले सामने आए थे तथा 2,799 लोग ठीक हुए थे, जबकि 139 लोगों की इसके कारण मौत हुई थी। यहां अब तक 14.23 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13.85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 23,951 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 14,581 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

admin

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

2 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

2 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

15 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

16 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

16 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago