‘बबिताजी’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भारी पड़ा

0
259

मुंबई.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो’ की मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता मुश्किल में हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ अंधेरी के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 295A के तहत 26 मई को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कई गई है। इस विषय में हालांकि एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से माफी भी मांगी थी। पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा भी लिया था, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। अब उन्हें अदालत के चक्कर काटने ही पड़ेंगे।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि ” ये पोस्ट मेरे उस वीडियो को लेकर है जो मैंने हाल ही में पोस्ट की थी। जहां मुझसे गलती से एक गलत शब्द का इस्तेमाल हो गया था। मैं किसी की को बेइज्जत या किसी के भी भावना से ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी। जिस वजह से मैं इस पूरी घटने के लिए माफी मांगती हूं।”

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था कि ”मेरी भाषा के अवरोध के कारण मुझे उस शब्द का मतलब नहीं पता था। एक बार जब मुझे उसके बारे में पता चला तो मैंने तुरंत वो पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा लिया। मैंने इस देश में बसने वाले हर कास्ट और जेंडर के लोगों की इज्जत करती हूं और हर समाज के योगदान में विश्वास भी रखती हूं। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिनको मेरी वजह से दु:ख पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here