कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के कारण देश में बिगड़े हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तिखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री की नौटंकी जिम्मेदार है।राहुल ने शुक्रवार को पीसी कर कहा कि देश में जो डेथ रेट बताई गई वह भी झूठ है। सरकार को सच बोलना चाहिए।
कांग्रेस ने कहा, “सरकार समझ नहीं रही कि वह किससे मुकाबला कर रही है। इस वायरस के म्यूटेशन के खतरे को समझना चाहिए। आप पूरे ग्रह को खतरे में डाल रहे हैं। क्योंकि आप 97 प्रतिशत आबादी पर वायरस का हमला होने दे रहे हैं और सिर्फ 3 फीसदी लोगों को टीके लगाए गए हैं।”
उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “मैंने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की। मैंने उनसे कहा कि झूठ बोलने से उन्हीं का नुकसान होगा। मौतों के वास्तविक आंकड़े डिस्टर्ब कर सकते हैं लेकिन हम सच ही बोलना चाहिए।”
कांग्रेस नेता कहा कि भारत को दुनिया की फार्मेसी के तौर पर जाना जाता है, लेकिन मोदी सरकार के आपराधिक कुप्रबंधन और वैक्सीन की गड़बड़ियों से आम भारतीयों का जीवन खतरे में पड़ गया है। अब वक्त आ गया है कि झूठ, धुंधले परदे और अक्षम सरकार के दिखावे से आगे बढ़ें। प्रधानमंत्री और सरकार से जवाब मांगा जाए जो कि अपने कर्तव्य भूल गए हैं और उन्होंने जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है।”
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सिर्फ वैक्सीन ही बचाव है, लेकिन मोदी सरकार की वैक्सीनेशन स्ट्रैटजी कुप्रबंधन और गलतियों का खतरनाक कॉकटेल हो चुकी है। हमारी सरकार वैक्सीनेशन की योजना को लेकर अपना कर्तव्य भूल चुकी है। वैक्सीन खरीद को लेकर सरकार बेखबर हो चुकी है। सरकार ने जानबूझकर डिजिटल डिवाइड बनाया ताकि वैक्सीनेशन धीमी रफ्तार से हो। उन्होंने आऱोप लगाया कि एक ही वैक्सीन की अलग-अलग कीमत तय करने में सरकार की मिलीभगत थी।
LIVE: Special Press Conference by Shri @RahulGandhi via video conferencing https://t.co/hRcynEeDfY
— Congress (@INCIndia) May 28, 2021