रातों-रात गायब हो जाएगा पिंपल, बस सोने से पहले करें यह काम

0
257

नई दिल्ली.
पिंपल आपके चेहरे, गर्दन या पीठ कहीं पर भी हो। जब तक ये बना रहता है, तब तक आप किसी और काम में अपना ध्यान लगा ही नहीं पाती हैं। क्योंकि ब्रेन बार-बार डिस्ट्रैक्ट होकर इस पिंपल पर ही आ जाता है। साथ ही इस पिंपल के कारण होने वाला दर्द और हर समय परेशान करने वाली खुजली किसी भी दूसरे काम में फोकस नहीं बनने देती। सिर्फ टीनऐज में ही नहीं बल्कि किसी भी उम्र में पिंपल की समस्या हो सकती है। हालांकि टीनऐज में ऐसा ज्यादा होता है। हम यहां आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बता रहे हैं, जो रातों-रात आपके चेहरे का पिंपल गायब कर देंगी।

-रात को सोने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें और मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। इसके बाद जिस जगह पिंपल निकला हुआ है, उस जगह पर कोई भी बाम लगाएं।

-पिंपल के ऊपर इस बाम को लगाकर 1 से 2 मिनट की हल्की-हल्की मसाज करें। फिर सो जाएं। ऐसा करने से पिंपल में हो रहा दर्द भी कम होगा और पिंपल रातभर में सूख जाएगा।

-यदि आप बाम लगाने की यह प्रक्रिया पिंपल उगने के 2 से 3 दिन बाद कर रही हैं तो ऐसा करने से पिंपल जल्दी पक जाएगा और आपको इससे राहत मिलेगी।

-यदि आपकी स्किन पर उग आया पिंपल सुर्ख हो चुका है और आपको इससे तुरंत राहत चाहिए तो इस पर हल्दी लगाएं। आप थोड़ी से हल्दी लेकर इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पिंपल पर लगाकर सो जाएं। सुबह तक आपका पिंपल पूरी तरह पक जाएगा और इसकी कील बाहर आ जाएगी।

-कील निकलने के बाद यह जल्दी सूख जाएगा और आपको इससे राहत मिलेगी। स्किन पर पिंपल का निशान ना पड़े इसके लिए जब तक यह पिंपल पूरी तरह ठीक ना हो जाए, यहां बताई गई विधि से हल्दी का पेस्ट लगाती रहें।

-पिंपल में जलन, खुजली और दुखन हो रही है और आप इन समस्याओं के साथ ही इस पिंपल से भी राहत पाना चाहती हैं तो चेहरा क्लीन करने के बाद पिंपल के ऊपर पेस्ट लगाकर सोएं। सुबह उठकर पाएंगी कि पिंपल पूरी तरह गायब हो गया है। अब स्किन को साफ करने के बाद मॉइश्चराइजिंग लोशन या क्रीम जरूर लगाएं और नियमित रूप से ऐसा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here