योग गुरु बाबा रामदेव तथा आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईएमए ने एलोपैथी पर बाबा रामदेव के बयान बयान को लेकर 1,000 करोड़ के मानहानि के नोटिस के बाद अब दिल्ली में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने दर्ज कराई है।
आईएमए ने दिल्ली के आईपी स्टेट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि स्वामी रामदेव लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर शंका पैदा कर रहे हैं तथा सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डाल रहे हैं। आईएमए ने कहा है कि रामदेव और उनके सहयोगियों ने गलत नीयत से, मेडिकल समुदाय और आम जनता को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। इस साजिश में रामदेव के साथ शामिल लोगों की जांच की जाए।
आपको बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बाबा रामदेव का एलोपैथी और डॉक्टरों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से आईएमए रामदेव पर लगातार हमलावर है और उनपर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहा है।