नई दिल्ली.
कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार दहशत के बीच किया जा रहा है। परिजन ठीक से अंतिम दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं, मगर अब दर्शन संभव होगा। आईसीएमआर के गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर सही तरीके से बॉडी बैग में है, तो परिजन कुछ देर अपने चेहते को देख सकते हैं। उन्हें ठीक से अंतिम विदाई दे सकते हैं। एक अध्ययन के हवाले से बताया कि अगर बॉडी को सही तरीके से पैक किया जाए तो उससे संक्रमण फैलने का खतरा न के बराबर है। एम्स के एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 100 कोविड बॉडी पर स्टडी की गई।
देखा गया कि मृत्यु के बाद वायरस का असर अपने आप भी धीरे-धीरे खत्म होने लगता है, क्योंकि मृत कोशिकाओं में वायरस ज्यादा देर जिंदा नहीं रह सकता। यह संक्रमित व्यक्ति के छींकने और खांसने से फैलता है। मृत शरीर न तो छींक सकता है और न ही खांस। इसलिए आप पूरी सर्तकता के साथ दो मास्क लगाकर शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में आप मृत शरीर में कोराना को लेकर अपना भ्रम तोडि़ए, रिश्ते नहीं।
दो मास्क लगाएं और अगर मास्क नहीं है तो गमछे को कई परत कर मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढंक लीजिए। हाथों में अगर ग्लव्स पहनने को नहीं है तो उसकी जगह पालीथिन को हाथों में अच्छी तरह बांध लीजिए। घर में पहले से एक बाल्टी साबुन पानी घोलकर रखिए। जब अंतिम संस्कार से वापस आएं तो अपने हाथों को अच्छी तरह से इससे धो लीजिए और फिर उसके बाद नहा लें तो आपको संक्रमण नहीं होगा।
कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति की बाडी सैनिटाइज करने के बाद पीपीई किट में पैक कर दी जाती है। परिवार के दो सदस्यों को भी पीपीई किट दी जाती है और उन्हें मृत शरीर घर ले जाने की इजाजत नहीं होती। वह इसे सीधे अंतिम संस्कार के लिए घाट ले जाने को दिया जाता है।
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…