मुंबईः घरेलू शेयर बाजार में आज बड़ी कंपनियों में बिकवाली देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक और रिलांयस इंस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के दबाव में आज सेंसेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.37 अंक यानी 0.03 प्रतिशत टूटकर 50,637.34 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 10.75 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त में 15,208.45 अंक पर पहुंच गया।
आज मझौली कंपनियों में निवेशक उदासिनता दिखाई जबकि छोटी कंपनियों में उन्होंने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.31 प्रतिशत फिसलकर 21,602 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 23,351.87 अंक पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक ने सेंसेक्स पर सबसे अधिक दबाव बनाया। हालांकि इंफोसिस, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयरों में हुई खरीददारी ने इसे ज्यादा नहीं लुढ़कने दिया।
सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुये जबकि अन्य नौ में गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.02 प्रतिशत टूट गया। एक्सिस बैंक का शेयर 1.26 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.06 फीसदी लुढ़का।
एशियन पेंट्स का शेयर 3.38 प्रतिशत चढ़ा। टाइटन में 3.22 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व में 1.87 प्रतिशत, ओएनजीसी में 1.42 प्रतिशत, टीसीएस में 1.04 प्रतिशत और इंफोसिस में 1.02 प्रतिशत की तेजी रही।
बात विदेश शेयर बाजारों की करें, तो विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजारों में मजबूती रही। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 2.40 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.75 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.86 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.67 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.80 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.06 प्रतिशत मजबूत हुआ।
सेंसेक्स 270.42 अंक की मजबूती के साथ 50,922.32 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 50,961.35 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद इसका ग्राफ नीचे की ओर उतरने लगा। दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली के दबाव में दोपहर बाद यह गिरावट में चला गया। बीच कारोबार में एक समय 50,474.34 अंक तक लुढ़कने के बाद अंत में गत दिवस की तुलना में 0.03 प्रतिशत नीचे 50,637.53 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 3,281 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,786 कंपनियों के शेयरों में तेजी और अन्य 1,342 में गिरावट रही जबकि शेष 153 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। वहीं निफ्टी भी 94.05 अंक चढ़कर 15,291.75 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 15,293.85 अंक रहा। सेंसेक्स की तरह यह भी दोपहर के बाद लाल निशान में चला गया और 15,163.40 अंक तक उतर गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.07 फीसदी ऊपर 15,208.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और अन्य 11 के लाल निशान में रहे जबकि बजाज ऑटो का शेयर पिछले दिवस के स्तर पर ही बंद हुआ।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…