संवाददाता
पटनाः बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन की अवधि एक जून तक बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के बाद एक सप्ताह के लिए अर्थात एक जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’’
आपको बता दें कि बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि के मद्देनजर नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की चार मई को बैठक हुई थी, जिसमें प्रदेश में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी अवधि का विस्तार 13 मई को करके 25 मई तक कर दिया गया था।
25 मई के बाद लॉकडाउन पर बिहार सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के संबंध में
राज्य में रविवार को कोविड-19 के कारण 107 और लोगों की मौत हुई थी। राज्य में इस समय कोरोना 40691 सक्रिय मामले हैं यानी इतने लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक 676045 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4549 लोगों की मौत हुई हैं।
राज्य सरकार ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे प्रतिबंध की अवधि के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं या कोरोना महामारी की स्थिति की जानकारी लेने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र अथवा प्रभार वाले जिलों अथवा अन्य किसी भी जिले में न जाएं।
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने प्रदेश के मंत्रियों के सभी आप्त सचिवों से सोमवार को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा यदि मंत्री किसी प्रकार की समीक्षा की आवश्यकता महसूस करते हैं तो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी जा सकती है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…