file Picture

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार कम हो रही है, लेकिन इससे होने वाली मैतें चिंता की सबब बनी हुईं हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 2.22 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4,454 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही, जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 88.69 फीसदी हो गई।  वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान नौ लाख 42 हजार 722 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए। देश में अब तक 19 करोड़ 60 लाख 51 हजार 962 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,22,315 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गया। इस अवधि में तीन लाख दो हजार 544 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,37,28,011 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामले 84,683 कम होकर 27 लाख 20 हजार 716 हो गये हैं।

इसी दौरान 4,454 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 10.17 फीसदी पर आ गई है। वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.14 फीसदी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here