नई दिल्ली
देश की शीर्ष जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) देश की प्रमुख जांच एजेंसी है, जिसके पास देश भर में पुलिस बल को भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए गंभीर मामलों की जांच करने और नेतृत्व प्रदान करने की दोहरी जिम्मेदारी है। लिहाजा, इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। कतिपय आरोपों से भी सामना करना पड़ता है। केंद्र के इशारे पर काम करने के तोहमत प्राय: लगाए जाते रहे हैं। ऐसे में इसके प्रमुख होने के काफी मायने हैं, मगर सीबीआई के प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ल के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही केंद्रीय एजेंसी को अपने नए प्रमुख की तलाश है। प्रमुख का पद मार्च से खाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में आज सोमवार को सीबीआई के अगले प्रमुख के नाम पर मुहर लग सकती है।
बता दें कि फिलहाल 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा सीबीआई के कार्यवाहक प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे हैं। सीबीआई के डिप्टी चीफ राकेश अस्थाना के साथ हुए विवाद के बाद सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को हटा दिया गया था। इसके बाद ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाया गया था।
सीबीआई प्रमुख के लिए जो नाम रेस में हैं, उनमें अंतरिम सीबीआई, बीएसएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रमुख वाईसी मोदी भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस पद के लिए 1984, 1985 और 1986 बैच के अधिकारियों के नाम पर विचार होगा। हालांकि, जिन अधिकारियों के नाम पर ज्यादा चर्चा है, उनमें राकेश अस्थाना और वाईसी मोदी और सुबोध जायसवाल शामिल हैं। इसके अलावा, सीआईएसएफ प्रमुख सुबोध कांत जायसवाल, आईटीबीपी के चीफ एसएस देसवाल, केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा और यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी भी सीबीआई प्रमुख बनने की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।
नियमों के मुताबिक, वरिष्ठता, भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जांच में अनुभव और सत्यनिष्ठा के आधार पर कमेटी सीबीआई के अगले निदेशक का चुनाव करेगी। सीबीआई निदेशक के तौर पर अधिकारी का कार्यकाल पदभार संभालने के बाद दो साल से कम नहीं होगा। सीबीआई प्रमुख के नाम पर मुहर लगाने के लिए होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाशीश (सीजेआई) एनवी रमना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…