रेसलर सागर की हत्या के मामले में वॉन्टेड दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सुशील के साथ अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

सुशील की गिरफ्तारी की पुष्टि स्पेशल सीपी-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी को स्पेशल सेल की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर कर्मबीर के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल की टीम ने सुशील और अजय (48) को यहाँ मुंडका से गिरफ़्तार किया है। इस टीम को एसीपी अत्तर सिंह सुपरवाइज कर रहे थे।

आपको बता दें कि हत्या के आरोपी सुशील की अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने मंलगवार को खारिज कर दी थी। इससे एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने सुशील पर एक लाख और उसके सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई हुई हिंसा में ग्रीको रोमन रेसलर सागर की मौत के बाद से सुशील कुमार फरार था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत मौत सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार से हुई थी। किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से बहुत तेजी से मारे जाने से सागर के सिर पर गंभीर चोट थी। सिर फटने से काफी मात्रा में खून बह गया। घायल अवस्था में सागर के अस्पताल पहुंचने तक हालत बिगड़ चुकी थी। सागर के शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गएथे। तफ्तीश में सामने आया था कि सागर की फावड़े के हत्थे से पिटाई की गई थी। साथ ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई थी।

अब आइए आपको बताते हैं कि कौन है अजय कुमारः- दिल्ली पुलिस ने सुशील के अलावा इस हत्याकांड में आरोपी अजय कुमार सहरावत रणहौला से कांग्रेस पार्षद सुरेश कुमार उर्फ सुरेश पहलवान उर्फ सुरेश बक्करवाला के बेटे हैं। अजय दिल्ली सरकार में फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट पर बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here