नई दिल्ली.
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने की घोषणा की है। इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले साल 15 जून 2022 को रिटायर हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ब्लॉग पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इसे सेवानिवृत्त करने का निर्णय लिया है। इंटरनेट एक्सप्लोरर एक समय में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउजर था, जिसने साल 2003 तक करीब 95 प्रतिशत उपयोगी हिस्सेदारी हासिल की थी।
बयान में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट एज इस जिम्मेदारी को अधिक संभालने में सक्षम है। ऐसे में इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लिकेशन को 15 जून 2022 को रिटायर्ड किया जा रहा है। वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर की शुरुआत 16 अगस्त 1995 को हुई थी। इसे यूजर्स द्वारा काफी इस्तेमाल किया गया।
गूगल क्रोम और मॉजिला फायरफॉक्स के आने के बाद इंटरनेट एक्सप्लोरर की पॉपुलैरिटी कम होते चली गई। 2002 तक 95 प्रतिशत लोग इसका इस्तेमाल करते थे। 2010 तक इसके ग्राहक घट कर 50 प्रतिशत रह गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में 5 प्रतिशत लोग माइक्रोसॉफ्ट के ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।
इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह अब माइक्रोसॉफ्ट एज लेगा। इंटरनेंट एक्सप्लोरर से एज पर स्विच करने के लिए कंपनी ने कुछ महीने पहले ही IE मोड तैयार किया है। इससे बड़ी आसानी से ट्रांजिशन कर सकते हैं। वह नया क्रोमियम बेस्ड ब्राउजर बना सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट 2029 तक एज ब्राउजर में IE मोड सपोर्ट करता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…