File Picture

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण 2 लाख 40 हजार 842 नए मामले दर्ज किए गए। 35 दिन बाद पहली बार कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 2.5 लाख के नीचे रही है। इससे पहले 16 अप्रैल को 2 लाख 34 हजार लोग संक्रमित पाए गए थे।

देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से 3,741 लोगों की मौत हुई है, जो चिंता की सबब है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नए मामले दर्ज किए गए तथा इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गया। इसी अवधि में तीन लाख 55 हजार 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में अब तक 2,34,25,467 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और रिकवरी रेट 88.30 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,18,001 कम होकर 28 लाख पांच हजार 399 पर आ गए।

वहीं इसी दौरान 3,741 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 10.57 फीसदी  तथा मृत्युदर बढ़कर 1.13 फीसदी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here