ब्लास्ट हो सकता है आपका स्मार्टफोन, इसलिए बैटरी का रखें ध्यान

0
138

नई दिल्ली.
जब भी हम फोन को चार्ज करते हैं तो उसे अक्सर चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं। फुल चार्ज होने के बाद भी चार्ज होता रहता है, जिससे बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है। जिसकी वजह से बैटरी पिघलने लगती है और ब्लास्ट होने का चांस बढ़ जाता है। इसलिए स्मार्टफोन या मोबाइल फटने की बड़ी वजह बैटरी का गर्म होना होता है। बैटरी थोड़ी-बहुत गर्म तो होती है लेकिन ज्यादा गर्म होना खतरनाक होता है।

कभी-कभी फोन का ओरिजिनल चार्जर खो जाता है या खराब हो जाता है। उस हालत में हम लोकल चार्जर खरीद कर स्मार्टफोन चार्ज करते हैं। यह चार्जर फोन की बैटरी को पूरी तरह सपोर्ट नहीं करता है, चार्जिंग सर्किट और इनपुट पावर में किसी तरह का फॉल्ट होता है और फटने की वजह बन जाता है।

ऐसा न करें

– अपने मोबाइल को हमेशा ठंडी जगह पर रखें और कभी भी ज्यादा समय तक सूर्य के प्रकाश में ना रखें।

-फोन को रात में तकिये के नीचे रखकर न सोएं। फोन को जेब में रखकर भी न सोएं।

-फोन को फुल चार्ज होने के तुरंत बाद चार्जिंग से हटा दें। पूरी तरह डिस्चार्ज भी न होने दें।

-फोन की बैटरी पूरी तरह लो होने से पहले चार्जिंग पर लगा दें। जब भी फोन चार्ज हो रहा हो तो यूज न करें।

-फोन के साथ मिले चार्जर से फोन को चार्ज करें। कम वोल्टेज हो तो चार्ज करने से बचें।

-ओरिजनल बैटरी का इस्तेमाल करें। स्मार्टफोन में लोकल बैटरी न लगाएं। जरूरत न हो तो फोन बंद रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here