कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना की वैक्सीन तथा ब्लैक फंगस महामारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने पिछले साल लॉकडाउन शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाली और ताली बजाने के आह्रान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी इस बार ब्लैक फंगस महामारी से जूझने के लिए कभी भी ताली-थाली बजाने की घोषणा कर सकते हैं।
राहुल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है। इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।”
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। जब अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप शुरू हुआ, तब से वैक्सीनेशन तेज किया गया था। 10 अप्रैल को 36,59,356 लोगों को एक दिन में वैक्सीन की डोज लगाई गई थी, लेकिन इसके बाद आंकड़ा गिरने लगा। 21 मई यान शुक्रवार को 24 घंटे में वैक्सीन की 17,97,274 डोज लगाई गईं। इन 40 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन में 50 फीसदी यानी आधे की गिरावट दर्ज की गई। विभिन्न राज्यों वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की खबरें आ रही हैं।
देश में कोरोना संकट के बीच अब राज्यों में म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले कई तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, मध्यप्रदेश समेत कई और राज्यों में भी यह महामारी पांव फैला रही है। राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु और अब यूपी ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। इसके इलाज में यूज होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन बी आसानी से नहीं मिल पा रही है। ज्यादातर राज्यों ने केवल सरकारी अस्पतालों के जरिए इस दवा को मुहैया कराने का नियम बनाया है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…