Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, बैटरी दमदार, फीचर्स खास

0
554

नई दिल्ली.
प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ZTE ने एक बहुत ही आकर्षक फोन पेश किया है। इस फोन को कंपनी ने Nubia Z30 Pro नाम दिया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित है और इसे तीन RAM + स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है।

डुअल-नैनो सिम वाला नूबिया Z30 प्रो UI 9.0 के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं फोन 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर स्पेस और SGS लो ब्लू लाइट आई केयर सर्टिफिकेशन के साथ आया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC है।

फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और नूबिया का कहना है कि यह सिर्फ 15 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर सकता है। Nubia Z30 Pro में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1 के साथ SBC/AAC/aptX/LDAC सपोर्ट, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

फोन में ऊपर और नीचे स्लिम बेजल्स के साथ कर्व्ड डिस्प्ले है। सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट है और बैक पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप है। अगर आप ब्लैक गोल्ड लीजेंड कलर में फोन को खरीदना चाहते हैं तो ये 16GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत CNY 5,999 (यानी लगभग 68,100 रुपये) है। इसकी फोन की सेल 25 मई से आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here