कम कीमत में शानदार माइलेज, तीन बाइक्स ज्यादा डिमांड में

0
291

नई दिल्ली
लंबे समय से हीरो मोटोकॉर्प और होंडा की बाइक्स की लोकप्रियता रही है।कम कीमत, लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते लोग इन बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप भी एक किफायती बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। जानते हैं उन बाइक्स के बारे में –

Hero Splendor: हीरो मोटोकॉर्प की मशहूर बाइक स्प्लेंडर की बिक्री में पूरे 34.63% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते अप्रैल महीने में इस बाइक के कुल 1,93,508 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जो कि मार्च महीने में 1,43,736 यूनिट्स थी। ये बाइक कई अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्रो और i3S शामिल हैं। इसके एंट्री लेवल मॉडल में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.01PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

HF100 : हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने एचएफ डिलक्स के सबसे सस्ते वेरिएंट HF100 को लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1300 रुपये कम है। बीते अप्रैल महीने में कंपनी ने इस बाइक के कुल 71,294 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले महीने में 1,14,969 यूनिट्स थी।

Honda CB Shine: जापानी दोपहिया कंपनी होंडा की कम्यूटर बाइक सीबी शाइन बीते अप्रैल महीने की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनी है। कंपनी ने इस बाइक में 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 10.7PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस दौरान इस बाइक के कुल 79,416 यूनिट्स की बिक्री की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here