नई दिल्ली.
आवाज की दीवानगी को कैश करे के लिए बाजार में यूं कई सामान हैं पर उनमें कई खास होते हैं। इन्हीं खास उत्पादों में एक है Noise Flair Neckband Earphones, जी हां, देसी ब्रैंड Noise ने शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स वाला Noise Flair Neckband Earphones लॉन्च किया है, जो टच कंट्रोल फीचर के साथ है। 35 घंटे की बैटरी लाइफ और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) फीचर वाले इस ईयरफोन की कीमत भी कुछ खास नहीं है।
कंपनी का दावा है कि नॉइज फ्लेयर नेकबैंड ईयरफोन इस सेगमेंट की पहली ऐसी डिवाइस है, जो कि टच कंट्रोल फीचर के साथ है। नॉइज के इस ईयरफोन को क्वॉलकॉम को एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) फीचर के साथ लॉन्च किया गया है।
नॉइज ने इस नेकबैंड ईयरफोन को कार्बन ब्लैक, फोरेस्ट ग्रीन, मिस्ट ग्रे और स्टोन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। नॉइज फ्लेयर नेकबैंड ईयरबैंड को अमेजन के साथ ही नॉइज इंडिया की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। इस ईयरफोन को कंपनी ने स्विफ्टकॉलर टेक्नॉलजी के साथ पेश किया है, जिसकी वजह से कॉल आने पर इस ईयरफोन में वाइब्रेशन होता है और इससे यूजर को पता चल पाता है कि कॉल आया है।
इसका वायरलेस रेंज 10 मीटर है। नॉइज के इस नेकबैंड को 10एमएम ड्राइवर्स के साथ पेश किया है, जिससे इसकी साउंड क्वॉलिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह यूज न होने की स्थिति में एक साथ चिपक जाता है। जब फोन आता है तो इस ईयरफोन को एक-दूसरे से अलग करने पर अपने आप फोन रिसीव हो जाता है।
नॉइज फ्लेयर नेकबैंड को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है और इसे फुल चार्ज करने में महज 40 मिनट लगते हैं। कंपनी की मानें तो इसे सिंगल चार्ज में 70 पर्सेंट वॉल्यूम के साथ 35 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे महज 8 मिनट चार्ज करने पर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…