मेरी कोई ‘जिंदगी’ नहीं, केवल काम कर रही हूं, ऐसा क्यों कहा काजल अग्रवाल ने

0
282

मुंबई.
कामकाजी विवाहित महिलाएं अपने घर के साथ-साथ पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच फंसी रहती हैं। शादी के बाद से ही वह अपने काम और पर्सनल लाइफ के बीच सही संतुलन बिठाने की कोशिश करती हैं, जो कभी-कभार उनके लिए परेशानी का सबब बनता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी उन्हीं में से एक हैं, जिनकी शादी के बाद पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बिठाने की कोशिश खत्म नहीं हुई है।

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बीते साल गौतम किचलू से शादी की थी। हालांकि, अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही काजल काम पर वापस लौट गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी मुश्किल में लगने लगी थी।

एक इंटरव्यू में वर्क लाइफ बैलेंस पर बात करते हुए काजल अग्रवाल ने बताया था ‘मेरी शादी में कोई संतुलन नहीं है। न ही मेरी कोई लाइफ है। मैं केवल काम कर रही हूं। मैं जैसे ही अपने प्रोजेक्ट्स पर काम खत्म करती हूं या किसी फिल्म की शूटिंग पूरी करती हूं, तो मैं सीधा फ्लाइट पकड़कर अपने पति गौतम किचलू से मिलने की कोशिश करती हूं। हालांकि, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे गौतम जैसा साथी मिला, जो न केवल मुझे सालों से जानता है, बल्कि मेरे काम को भी समझता है।

काजल का कहना है कि कोई दो राय नहीं कि काम जीवन के लिए उतना ही जरूरी है, जितना कि परिवार-दोस्त, पत्नी और शौक। जिस तरह फैमिली के बिना जिंदगी नहीं काटी जा सकती, उसी तरह काम के बिना एक हैप्पी लाइफ की कल्पना न के बराबर है। हालांकि, काम और लाइफ में तालमेल बिठा पाना इतना आसान नहीं है। वर्क लाइफ न केवल कपल्स के लिए मुश्किलें पैदा करती है, बल्कि जब इसमें बैलेंस बनाने की बात आती है, तो पुरुषों की तुलना में महिलाएं इस सिचुएशन को कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण मानती हैं। मुझे अपने काम से कितना भी प्यार क्यों न हो, परिवार हमेशा मेरी लिए प्राथमिकता रहा है।

अपने एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था ‘भारतीय दौरे पर उन्हें विराट कोहली के साथ सयम बिताने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लोगों को ऐसा लगता है कि मैं (अनुष्का शर्मा) विराट के पास या फिर वह मेरे पास तब आते हैं, जब हम दोनों की छुट्टी होती है। लेकिन सच में ऐसा नहीं है। हम दोनों में से कोई एक उस वक्त भी काम कर रहा होता है। सच तो यह है कि शादी के पहले छह महीनों में हमने सिर्फ 21 दिन ही साथ में बिताए हैं।

दरअसल, वर्क लाइफ उन महिलाओं के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनती है, जिनके पार्टनर का साथ न के बराबर होता है। ऐसी कंडीशन में न केवल महिलाएं काम और घर के प्रेशर में आकर तनावग्रस्त हो जाती हैं बल्कि पति के प्रति जिम्मेदारियों से भी उनका मन हटने लगता है। हालांकि, शादी के बाद ज्यादातर कपल्स साथ में जिम्मेदारियों को बांटने का फैसला भी करते हैं, लेकिन ऐसा कभी होता नहीं है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी पत्नी के काम को अपना समझते हैं। खैर, ऐसे समय में आपको अपने परिवार के किसी बड़े सदस्य जैसे सास-ननद की मदद लेनी चाहिए, जो न केवल आपके काम को आसान बना सकती हैं बल्कि उनसे आप काम में तालमेल बिठाने के गुण भी सीख सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here