Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दिल्ली के लिए बड़ी राहतः 46 दिन बाद चार हजार से कम आए कोरोना के दैनिक मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है। यहां पिछले 24 घंटे में 3,846 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 9,427 लोग इससे ठीक हुए है। यहां पर पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78 फीसदी रह गया है। इस दौरान यहां 235 लोगों की कोविड-19 मौतें हुई हैं।

दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन में बुधवार को यह जानकारी दी गई। इसके पहले 5 अप्रैल को दिल्‍ली में कोरोना के नए मामले 4,000 से कम आए थे। तब पॉजिटिविटी रेट 5.54 फीसदी थी। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 14,06,719 लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं 13,39,326 इस महामारी को मात दे चुके हैं। इस समय यहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 45,047 है।

उधर,  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लेकर अभी तक कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए देश के 12 नए एम्स (AIIMS) यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में 1300 से अधिक ऑक्सि‍जन बेड और 530 आईसीयू (ICU) यानी गहन चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था की गई है। इस तरह से इन संस्थानों में अब करीब 1900 ऑक्सि‍जन बेड और 900 आईसीयू बेड हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एम्स भुवनेश्वर, एम्स भोपाल, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश, एम्स मंगलगिरी, एम्स नागपुर, एम्स रायबरेली, एम्स बठिंडा, एम्स बीबीनगर और एम्स गोरखपुर में अभी कुल 1925 बिना आईसीयू वाले ऑक्सि‍जन बेड और 908 आईसीयू बेड हैं। वहीं पीएमएसएसवाई (PMSSY) यानी प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत अभी तक 22 नए एम्स को मंजूरी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें से छह भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में पहले से ही पूरी तरह शुरू हो चुके हैं। अन्य सात एम्स में ओपीडी सेवा और एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू की गई हैं। पांच अन्य एम्स में केवल एमबीबीएस की कक्षाएं हो रही हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इन क्षेत्रीय एम्स, जिनकी स्थापना पीएमएसएसवाई के तहत की गई है या की जा रही है, इन्होंने पिछले साल वैश्विक महामारी की शुरुआत से ही कोविड-19 के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई है। यह योगदान और महत्वपूर्ण हो जाता, जब इस तथ्य पर गौर किया जाए कि इन्होंने उन इलाके में काफी मदद की जहां स्वास्थ्य तंत्र का ढांचा कमजोर है।

मंत्रालय ने कहा, “मध्यम और गंभीर कोविड रोगियों के इलाज के लिए बिस्तर क्षमता का विस्तार करके दूसरी लहर की चुनौती को एक कड़ा जवाब दिया गया है।“  मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अप्रैल-मई में रायबरेली और गोरखपुर में एम्स की शुरुआत की गई। इसने उत्तर प्रदेश के दूर-दराज जिलों फतेहपुर, बाराबंकी, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ और आजमगढ़ के कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने में मदद की।

वहीं रायपुर में एम्स में ही 19 मई तक कोविड-19 के 9,664 मरीजों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रायपुर, जोधपुर, पटना, ऋषिकेश, भुवनेश्वर और भोपाल एम्स पुरी तरह शुरू हो गए हैं।

Shobha Ojha

Recent Posts

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

4 hours ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

4 hours ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

5 hours ago

कोरोना ने वर्क फ्रॉम होम, तो केजरीवाल ने दिया वर्क फ्रॉम जेल का मॉडलः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…

5 hours ago

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में झरना जमा, तापमान माइनस 10º, श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, तो राजस्थान में बारिश के आसार

दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…

16 hours ago

कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…

1 day ago