sambit patra rahul gandhi
फाइल फोटो

टूलकिट को लेकर बीजेपी तथा कांग्रेस के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मुद्दे पर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और शाम होते होते कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिल्ली पुलिस के आयुक्त को पत्र लिख डाली।

दरअसर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक वर्चुअल तरीके से संवाददाताओं क संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे संकट काल में विपक्षी दल की गिद्धों की राजनीति उजागर हुई है। पात्रा ने इसके लिए एक ‘टूलकिट’ का हवाला दिया।

डॉ. पात्रा दावा किया किया कांग्रेस की रिसर्च विंग महामारी के इस काल में भी देश और प्रधानमंत्री को बदनाम करने में लगी है। उन्होंने कहा कि टूलकिट के जरिए कांग्रेस के लोगों को इंडियन स्‍ट्रेन को मोदी स्‍ट्रेन कहने के लिए कहा गया है। वहीं, कुंभ को सुपर स्‍प्रेडर की तरह प्रचारित करना है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी जो हर सुबह ट्वीट करते हैं, वह भी इसी टूलकिट का हिस्सा है, जिसके जरिए सरकार को बदनाम किया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने दोपहर में संबित पात्रा के आरोपों का जवाब दिया। इनमें सबसे पहले कांग्रेस रीसर्च विंग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने ट्वीट कर कहा कि  बीजेपी ‘कोविड कुप्रबंधन’ पर फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार कर रही है और इसे कांग्रेस के शोध विभाग से जोड़ रही है। हम जालसाजी को लेकर जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय देश कोविड की तबाही का सामना कर रहा है और ऐसे समय लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय बीजेपी बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है।

इसके बाद पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा बीजेपी की ट्रोल आर्मी इस तरह का प्रोपगेंडा फैला रही है। बीजेपी नेता कोरोना महामारी से लड़ने की बजाय फर्जी टूलकिट फैलाने में जुटे हुए हैं।

फिर पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला आए और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जेपी नड्‌डा और उनके अन्य नेताओं पर केस दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन जान लें कि इन कुकृत्यों से सच नहीं छुप सकती है।

इस तरह से दिनभर चली बयानबाजी के बाद कांग्रेस ने शाम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर और तुगलक रोड थाने के एसएचओ को चिट्ठी लिखी, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, बीएल संतोष सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

कांग्रेस ने चिट्‌ठी में लिखा कि इन लोगों ने देश में सांप्रदायिक अशांति फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के जरिए झूठी बातें फैलाई हैं। कांग्रेस ने चिट्ठी में कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर संबित पात्रा, बीएल संतोष सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने एक फर्जी और मनगढ़ंत दस्तावेज तैयार किया है। इसके लिए इन लोगों ने कांग्रेस के रिसर्च विंग का लेटरहेड भी तैयार किया है। इसलिए इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

अब आइए आपको बताते हैं क् टूलकिट क्या होता हैः-

यह एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें किसी भी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं। अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाता है। हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक ‘टूलकिट’ की काफी चर्चा भी हुई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here