दीवारें सीलन और फंगस से भर जाए तो इसे आजमाएं

0
258

नई दिल्ली.
बरसात का मौसम बहुत सेंसटिव होता है। इस समय जरा सी लापरवाही कई गंभीर परिणामों को भुगतने के लिए मजबूर कर सकती है। इस मौसम में कीटाणु और सूक्ष्मजीव की संख्या भी तेजी से बढ़नी और फैलती है। असल में सीलन और फंगस का कारण साफ सफाई की कमी, पानी के पानी का दीवार से सटा होना, थर्मल इंसुलेशन न होना और घर में वेंटिलेशन की कमी आदि सीलन और नमी पैदा करती हैं। इन सब चीजों के चलते दीवारों में सीलन और सफेद रंग का फंगस हो जाता है।

जब घर की दीवारें सीलन और फंगस से भर जाए तो समझ लें कि आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि सीलन और फंगस के कारण अल्टरनारिया, एस्परजिलस, पेनिसिलियम और क्लोडोस्पोलियम जैसी फंगस प्रजातियां पनपने लगती हैं। इनसे अस्थमा, राइनाइटिस, खांसी, जुकाम, गले में दर्द, सिर में दर्द, थकान और जोड़ों में दर्द, एलर्जी और डर्मिटाइटिस का खतरा बढ़ जाता है।

सिरका में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो फंगस को दूर करने के साथ-साथ बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में लेकर मिला लें। इसके बाद इसे दीवार में स्प्रे करे और 1 घंटा के लिए ऐसे छोड़ दें। इसके बाद किसी कपड़े से साफ कर लें। कुछ दिनों बाद ऐसा फिर करे।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड : हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एंटी फंगल, एंटी-वायरल, एंटी- बैक्टिरियल गुणों से भरपूर होता है। जो आसानी से काले फंगस को निकालने में मदद करता है। स्प्रे बोतल में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डाल लें और 10 मिनट बाद इसे साफ कर लें।

बेकिंग सोड़ा : ब्लैक फंगस के कारण आने वाली बदबू से निजात दिलाने के लिए बेकिंग सोडा काफी कारगर साबित हो सकता है। यह ब्लैड मोल्ड को मारने के साथ-साथ नमी को कम करने में मदद करता है। एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे दीवार में डाल लें और फिर किसी ब्रश की मदद से साफ कर लें।

नींबू : नींबू एक नैचुरल एंटी-सेप्टिक, दाग को हटाने के साथ क्लीनर का काम करता है। नींबू में अधिक मात्रा में पाया जाने वाला एसिड मोल्ड को आसानी से हटा देता है। इसके साथ ही बैक्टीरिया को खत्म करके दुर्गंध से छुटकारा दिलाता है। एक कप में नींबू का रस निकालकर फंगस में लगा दें। करीब 5 मिनट लगा रहने के बाद कपड़े से पोछ लें। इससे फंगस के दाग चले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here