नई दिल्ली.
बदलाव की बयार है और रफ्तार के दीवाने इसी दीवानगी के कायल होते हैं। उनकी इस मंशा को भांप कर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही घरेलू बाजार में अपने मौजूदा कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी मशहूर कार Swift के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था। अब कंपनी अपनी सबसे सस्ती कार Alto से लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Maruti Alto: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई अल्टो साइज में बड़ी होगी, जिससे कार के भीतर आपको ज्यादा स्पेस मिलेगा। उम्मीद है कि कंपनी इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी, इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 0.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जाएगा जो कि 48 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेटर करता है।
Maruti Celerio: मारुति सुजुकी ने अपनी इस हैचबैक कार को साल 2014 में पहली बार पेश किया था। कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी साइज में बड़ी होगी। इसे 1.0 लीटर के-सीरीज और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
Maruti Vitara Brezza: सेग्मेंट की लीडर विटारा ब्रेजा को कंपनी ने पहली बार साल 2016 में लॉन्च किया था। हालांकि अभी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे मौजूदा इंजन के और नए चेचिस फ्रेम के साथ पेश कर सकती है।
Maruti S-Cross: मारुति एस-क्रॉस को कंपनी अगले साल तक बाजार में उतारेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसके साइज में कुछ बदलाव कर सकती है। मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 1.5 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। अब इसमें कंपनी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है।
Maruti Suzuki Jimny: कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में Jimny के सिएरा मॉडल को पेश किया था। मारुति इस एसयूवी का प्रोडक्शन भी भारत में शुरू कर चुकी है, लेकिन फिलहाल अभी इसे दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। भारतीय बाजार में कंपनी इसके 5 डोर वर्जन को पेश करेगी और ये सबसे किफायती ऑफरोडिंग एसयूवी होगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…