देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। पिछले 24 घंटो के दौरान इस संक्रमण 3.11 लाख नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 4,077 लोगों की मौत हो गई है। चिंता का विषय इस जानलेवा विषाणु के कारण होने वाली मौतें हैं।

देश में इस अवधि के दौरान 3,62,437 लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 83.83 फीसदी हो गई है। इस बीच 17 लाख 33 हजार 232 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए। देश में अब तक 18 करोड़ 22 लाख 20 हजार 164 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 62 हजार 437 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 07 लाख 95 हजार 335 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 3,26,098 नये मामले सामने आने केबाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 हो गया।  सक्रिय मामले 31,091 कम होकर 36 लाख 73 हजार 802 रह गए हैं।

वहीं 4,077 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,70,284 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.07 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here