नीतीश राणा की पत्नी ने लगाए शुभमन गिल के साथ जोरदार ठुमके

0
1505

नई दिल्ली.
केकेआर की ओर से खेलने वाले ओपनर नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गिल सहित राणा, कमलेश नागरकोटि और साची डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। कमलेश नागरकोटि ने इसपर रिएक्ट किया है। नागरकोटि ने हार्ट वाले इमोजी के साथ कॉमेंट बॉक्स में बहुत प्यारा लिखा। यह वीडियो आईपीएल 2021 के दौरान का लगता है।

बता दें कि युवा ओपनर शुभमन गिल का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। गिल इस समय आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड में पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड और टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। गिल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में एक ही फ्रैंचाइजी की ओर से खेलते हैं और अच्छे दोस्त हैं। कड़े बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

शुबमन गिल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी भारतीय टीम में जगह दी गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ऐतिहासिक मैच 18 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होगी। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद भारत की टीम को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाप टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इसके अलावा भारतीय टीम को जुलाई में ही श्रीलंका के दौरे पर जाना है। खबर है कि जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर दूसरे दर्जे की टीम जाएगी, जिसकी कप्तानी शिखर धवन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here